कोरोना वायरस से देश भर में लाखों लोग काम धंधा करने वाली जगहों से अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस से देश भर में लाखों लोग काम धंधा करने वाली जगहों से अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं। उत्तराखंड से रोजाना सैकड़ों यात्री मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ आदि जगहों के लिए पैदल ही जा रहे हैं। ऐसे लोगों की जांच के लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत और तहसील की टीम को लगाया गया है।
टीम सूबे में प्रवेश करते ही लोगों की थर्मल स्कैनिग कर रही हैं। साथ ही इनके नाम पते व मोबाइल फोन नंबर नोट किए जा रहे हैं। पैदल जाने वालों को व्यवस्था करने के बाद वाहनों से उनके गंतव्यों तक भेजवाया जा रहा है। सेक्टर मजिस्ट्रेट मनोज यादव ने बताया कि लोगों की सभी तरह की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस दौरान नायब क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह, तहसीलदार योगेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक समर काजमी, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।