चौखट तक पहुंच रही सब्जियां, लोगों का पेट भर रही पुलिस

लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर पुलिस नए अवतार में सामने आई है



मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर पुलिस नए अवतार में सामने आई है। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को हवालात का रास्ता दिखा रही है तो यही पुलिस भूखे लोगों को खाना भी खिलवा रही है। गली मोहल्लों तक फल सब्जी भी पुलिस की देखरेख में ही पहुंचाई जा रही है।


लॉकडाउन के चलते ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें खाने-पीने की चीजों की दिक्कत आ रही है। पुलिस ऐसे लोगों को तलाश कर खाने की वस्तुएं मुहैया करा रही है। जरूरतमंद लोगों को आटा-दाल व अन्य खाद्य वस्तुएं दी जा रही हैं। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ऐसे लोगों की पहचान की है जिन्हें लॉकडाउन के मद्देनजर खाद्य सामग्री की दिक्कत हो रही है। पुलिस ने फल व सब्जियों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए गली-मोहल्लों में रेहड़ा व ठेला वालों को भेजा है। रेहड़ा-ठेला वाले सब्जियां व फल आदि लेकर भीतर गलियों तक जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस कारगर भूमिका निभा रही है। इसके अलावा दूसरे जनपदों से पैदल ही चलकर अपने घरों तक पहुंचने के लिए जिले से गुजर रहे लोगों की सहायता भी पुलिस कर रही है। जनपद से गुजरने वाले ऐसे परेशान हाल लोगों को पुलिस खाना भी खिलवा रही है। लॉकडाउन के चलते चरथावल देहात में रह रहे घुमक्कड़ जाति के गरीब लोगों को थाना प्रभारी सुबेसिंह यादव ने टीम के साथ पहुंचकर खाद्य सामग्री वितरित की।