भूखो को भोजन दे रही है पुलिस

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी 21 दिनों के लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे इसकी पहल प्रशासन ने शुरू कर दी 



मिर्जापुर  : नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी 21 दिनों के लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे इसकी पहल प्रशासन ने शुरू कर दी है। अब इससे आम लोग भी जुड़ने लगे हैं और शनिवार को डीएम व एसपी ने विध्याचल क्षेत्र में असहायों को लंच पैकेट व राहत सामग्री वितरित की। वहीं अन्य थानाक्षेत्रों में पुलिस के साथ ग्राम प्रधानों ने इस अभियान को जारी रखा। अधिकारियों की मानें तो गरीबों को भोजन देने का यह सिलसिला जारी रहेगा। पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खाद्य सामाग्री, भोजन व लंच पैकेट, दवा, फल, सब्जी व दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शिवपुर के अनुसूचित जनजाति बस्ती में निराश्रित, गरीब, असहाय व निर्बल लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया।


छानबे विकास के अनुसूचित जन जाति (मुसहर) बस्ती विजयपुर व शिवपुर में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, उपजिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी व प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र नारायण मिश्र ने विजयपुर गांव के रानी तालाब के पास इलाहाबाद बैंक के पीछे बस्ती में गरीब परिवारों को आटा, चावल, तेल, मसाला, आलू, टमाटर, बैगन एवं नमक के पैकेट के साथ सभी को कोरोना से बचाव के लिए मास्क व साबुन का भी वितरण किया। सीडीओ ने बताया कि गरीब परिवारों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। साफ-सफाई का ध्यान रखें और बाहर न निकलें लाकडाउन का पालन करने की अपील की। इसी क्रम में विजयपुर के 118 अनुसूचित जनजाति परिवारों को खाद्य सामग्री व अन्य वस्तु अधिकारियों द्वारा वितरित किया गया। सीडीओ अविनाश सिंह ने प्रभारी खंड विकास अधिकारी अजितेंद्र नरायण मिश्र को अविलंब कम्युनिटी किचन संचालन कराने का निर्देश दिया। कहा कि ऐसे किचन के संचालन से राहत सामग्री से छूटे हुए परिवार व बाहर से आए चालकों व अन्य जरूरतमंदों को किसी तरह भोजन की परेशानी न हो उनके भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर एडीओ कोआपरेटिव एसके यादव, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह आदि उपस्थिति रहे।


गरीबों के लिए सांसद ने दिया खाद्यान्न


मीरजापुर : सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों के लिए पुलिस-पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से हर सहयोग के लिए तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने शनिवार को 15 क्विटल आटा, छह क्विटल आलू, 12 टिन रिफाइंड आयल पुलिस लाइन थाने में भेजा है। गरीबों के लिए यह खाद्य सामग्री लेकर युवा अध्यक्ष उदय पटेल व मीडिया प्रभारी आनंद पटेल ने शनिवार को पुलिस-पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में जमा कराया।


वितरित की गई खाद्य सामग्री


 थानाक्षेत्र के कुशियरा गांव में शनिवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुखीचंद सिंह गुर्जर व चौकी प्रभारी मतवार चंद्रशेखर सिंह यादव द्वारा गरीब मजदूरों राहत सामग्री बांटी गई। गेंहू, चावल, मसाला, तेल, हल्दी, प्याज, आलू का वितरण किया गया। इस दौरान धीरज यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं पड़री थानाध्यक्ष मंजय सिंह गरीब परिवारों को चावल दाल आलू देकर उनकी भूख मिटाने का उपाय किया। राशन पाकर लोग काफी खुश दिखे।


भूखे वनवासियों को दिया भोजन


विकास क्षेत्र के खैरा गांव में सड़क के किनारे रह रहे वन वासियों को ग्राम प्रधान शिवबहादुर सिंह ने खाद्यान्न वितरित किया। प्रधान की तरफ से कुल 65 की संख्या में रह रहे वनवासियों को आटा, दाल, चावल, नमक, सरसों का तेल आदि दिया। खाद्य सामग्री पाते ही उनके चेहरे खिल गए।


मजदूरों को दिया भोजन


क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा थाना अहरौरा के दुर्गा पहाड़ी के पास व क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना अदलहाट के ग्राम सिपीयां में स्थानीय पुलिस व पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के सौजन्य से दलित बनवासी बस्ती में तहरी बांटी गई। यह पाते ही गरीब बच्चों के चेहरे खिल उठे।


पुलिस-प्रधान ने बांटी तहरी


मझवां ब्लाक के ग्राम सभा गोरही के बनवासी बस्ती में चौकी प्रभारी जमुआं सच्चिदानंद राय व ग्राम प्रधान गोरही अखिलेश कुमार द्विवेदी ने घर-घर जाकर हरी सब्जियों वाली स्वादिष्ट तहरी बांटी। बीपीएल कार्डधारक व जरुतमन्दों को भरपेट गरमागरम तहरी का वितरण किया गया। इस पर थाली में स्वादिष्ट तहरी अपनी थाली में पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। उक्त अवसर पर हमराही पंकज सरोज व ग्राम सभा के सदस्य भी मौजूद रहे।